बहराइच, अक्टूबर 26 -- बहराइच, संवाददाता। जिले के किसान अभी भी फार्मर आईडी बनवाने में दिलचस्पी नहीं दिख रहे हैं इस कारण उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में परेशानी होगी। कृषि विभाग लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है फिर भी शत प्रतिशत किसानों की फार्मर आईडी नहीं बन सकी है। विनय कुमार वर्मा उप कृषि निदेशक ने बताया कि जिले में कुल 5 लाख 86 00 किसानों की फार्मर आईडी बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष अभी तक मात्र 2 लाख 80 हजार 733 कुल 55 प्रतिशत किसानों की फार्मर आईडी बनाई गई है। उपनिदेशक के मुताबिक जिन किसानों द्वारा फार्मर आईडी नहीं बनवाई जा रही है ऐसे किसानों को सरकार किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य सभी योजनाओं से वंचित करने की सोच रही है। जिन किसानों ने अभी तक फार्मर आईडी नहीं बनवाया गया है।कृपया वे कृषि व...