बहराइच, नवम्बर 25 -- बहराइच, संवाददाता। एक फायरमैन ने शहर स्थित एक निजी अस्पताल को फर्जी दस्तावेजों के जरिए एनओसी उपलब्ध कराई गई। एनओसी सत्यापन के दौरान इसकी पुष्टि होने पर एफआईआर कराई गई है। शहर के बंजारी मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल का प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने 19 नवम्बर को सत्यापन पोर्टल के जरिए किए जाने पर संचालक का नाम अंकित मणि त्रिपाठी के नाम रजिस्टर्ड पाई गई। जबकि संचालक का नाम अफजल अहमद अंसारी है। इसके बारे में अस्पताल संचालक ने बताया कि वर्ष 2023 में एन ओसी की जरूरत पर पूर्व परिचित यह दमकल विभाग के कर्मी ने एन ओसी उपलब्ध कराई है। जब अफजल अहमद अंसारी ने दमकल कर्मी का मोबाइल नम्बर दिया गया। तो वह मोबाइल नम्बर फायरमैन रघुनाथ प्रसाद चौधरी का पाया गया। फायरमैन रघुनाथ प्रसाद चौधरी की विशेष ड्यूटी उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा मु...