बहराइच, सितम्बर 5 -- बहराइच, संवाददाता। फर्जी जन्म तिथि प्रमाण पत्र के आधार पर युवक ने पाक्सो एक्ट में फंसाने का आरोप पीड़िता और उसके परिवार पर लगाया है। युवक सात महीने 11 दिन बाद जेल से छूटकर आया। उसने जन्मतिथि सम्बंधी दस्तावेज पुलिस को सौंपे। इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जरवलरोड थाने में दर्ज रिपोर्ट में युवक ने कहा है कि कोर्ट में दायर शैक्षिक प्रमाण पत्र, एक अन्य विद्यालय से जारी प्रमाण पत्र में जन्म तिथि अलग-अलग है। दोनों प्रमाण पत्र एक ही वर्ष में अलग-अलग जिलों के स्कूलों से जारी हुए हैं। परिवार रजिस्टर में दर्ज जन्म तिथि से इसकी पुष्टि होती है। युवक ने कहा कि बाराबंकी जिले के जूनियर हाईस्कूल के शैक्षिक प्रमाण पत्र में जन्म तिथि 8 जुलाई 2007 अंकित है। इसी आधार पर थाने में दी गई तहरीर पर पाक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज...