बहराइच, अक्टूबर 23 -- बहराइच, संवाददाता। थाना रानीपुर क्षेत्र के ग्राम त्रिवेदीपुरवा में दीवाली पर युवक की हत्या उसकी प्रेमिका के होने वाले पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी। इस साजिश में युवक की प्रेमिका और उसके भाई का भी हाथ था। पुलिस ने युवती समेत चार हत्यारोपियों को आला कत्ल समेत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि 21 अक्तूबर को वादी रवि प्रताप सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निवासी त्रिवेदीपुरवा थाना रानीपुर ने सूचना दी थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनके बेटे शुभम सिंह की हत्या कर दी है और शव खेत में फेंक दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके पड़ताल शुरू की तो चौंकाने वाली बात सामने आई है। पुलिस ने अभियुक्त अजय वर्मा उर्फ ओमकार उर्फ दद्दन पुत्र जोखन वर्मा निवासी ग्राम त्रिवे...