बहराइच, नवम्बर 6 -- तेजवापुर। डा. सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस सबलापुर के बीएससी नर्सिंग के फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के लिए फखरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। नर्सिंग प्राचार्य हरीश नागर ने बताया कि बीएससी नर्सिंग फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के लिए फखरपुर सीएचसी भेजा गया है,जहां पर वो अपनी सेवाएं देंगे तथा मरीजों के परिजनों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त होने के बाद प्रमाण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...