बहराइच, नवम्बर 7 -- रुपईडीहा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के आगमन पर रुपईडीहा इकाई की बैठक गुरुवार को हुई। नगर अध्यक्ष शैलेश जायसवाल ने प्रदेश अध्यक्ष को एक मांग पत्र देकर कस्बे की प्रमुख समस्याओं से अवगत करवाया। बैठक में आने वाले दिसंबर माह मे चुनाव संपन्न कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। व्यापारियों ने भारतीय नेपाली मुद्रा विनिमय काउंटर खोलने की भी मांग की। प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने सभी सुझावों और मांगों को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि उन्हें शासन प्रशासन तक पहुंचा कर समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष के सामने स्थानीय एसएसबी बीओपी पर ग्राहकों के साथ होने वाली कठिनाईयों से भी अवगत कराया। बैठक में जिलाध्यक्ष बहराइच कालिका प्रसाद, पूर्व महामंत्री रुपईडी...