बहराइच, अक्टूबर 19 -- बहराइच। शहर के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्रान्तर्गत एक युवक ने अपनी दादी की निर्मम हत्या कर दी। युवक जमीन बेचना चाहता। दादी मना कर रही थी। उसे यह बात नागवार लगी और उसने ईटों से ताबड़तोड़ सिर पर वार करके हत्या कर दी। इससे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लिया है। घटना सालारगंज की है। यहां की निवासी 72 वर्षीय शाहजहां पत्नी स्व. बाबू शाह अपने पोते पोतियों की साथ रह रही थी। उनका पोता इरफान उर्फ भल्ला पुत्र मुन्ना शाह ने अपने हिस्से की जमीन बेचने की जिद बना ली। दादी शाहजहां इसका विरोध कर रही थी। बताया जा रहा है कि इरफान नशे का आदी है। और वह घर का सामान पहले बेच चुका है। रविवार को गुस्से में आकर उसने शाहजहां पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। उनहें लोग अस्पताल ले गए जहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का कहना है क...