बहराइच, नवम्बर 19 -- बाबागंज। देश के प्रथम पूर्व महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मंगलवार को मनाई गई। पूर्व विधानसभा नानपारा प्रत्याशी डा ए,एम सिद्दीकी के नेतृत्व में सदस्यों ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। डा सिद्दीकी ने कहा कि बैंकों, कोयला, खदानों का राष्ट्रीयकरण,कर स्व गांधी ने विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री रहते वैश्विक क्षितिज पर भारत की बुलंदियों का जो झंडा गाड़ा उसका लोहा विकसित देश भी मानते रहे। रामदीन गौतम ने कहा कि त्वरित निर्णय की क्षमता तथा विपक्षी पर आक्रामक तेवर ने ही उन्हें आयरन लेडी के खिताब से नवाजा। बद्री सिंह ने कहा कि सभी इंदिरा गांधी के दिखाए रास्ते के अनुकूल ढलें और उसी रास्ते पर चल कर देश को समृद्ध और ताकतवर बनाने में सहयोग करें। संदीप वर्मा,उमंग शर्मा,उमेश,शाकिर अली आदि ने विचार रखे।

हिंदी हि...