बहराइच, अक्टूबर 9 -- रुपईडीहा। गुरूवार की सुबह 10 बजे थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव में महिला चौपाल का आयोजन किया गया। यहां थाने की एसआई दीक्षा पटेल व राहुल सरोज सहित महिला कांस्टेबल प्रिया पांडेय, नीलम यादव, प्रियंका वर्मा व रविन्द्र यादव ने बारी बारी से महिलाओं को उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बालिकाओं से उनकी समस्याओं के मद्देनजर आवश्यक हिदायतें दी। महिलाओं पर हो रही हिंसा संबंधी अपराधों के विरुद्ध टोल फ्री नंबर 1090, 1098, 1076, 112, 181 व 108 नोट कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...