बहराइच, अगस्त 6 -- रिसिया,संवाददाता। कस्बे में स्थित पुलिस चौकी के ठीक पीछे एक घर में मंगलवार की रात चोरों ने घुसकर बंद कमरे कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखे अलमारी का लाकर तोड़कर नगदी और जेवर सहित सब चुरा ले गए है । घर के आगे के हिस्से में परिजन सोए हुए थे। वार्ड सरस्वती नगर निवासी सतीश मिश्र पुत्र जुगुल किशोर ने बताया कि कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखे अलमारी को तोड़ दिया,उसमे रखे जेवर एक हार,एक नथुनी दो अंगूठी,एक मांग टीका ,एक जोड़ झुमकी सभी सोने के तथा दो जोड़ पायल,एक पायजेब तथा बिछिया,एक कमर पेटी सभी चांदी के तथा 14 हजार नगदी सहित सब चोर उठा ले गए है। सूचना पुलिस को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...