बहराइच, दिसम्बर 15 -- नवाबगंज। सोमवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौगोड़वा नवाबगंज में पुलिस टीम ने महिलाओं को जनकल्याणकारी योजनाओं और सुरक्षा उपायों के बारे में बताया। कार्यक्रम में टीम ने महिलाओं से संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा की और उन्हें बताया कि किसी भी प्रकार के अपराध या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत शिकायत कैसे की जाए। उपनिरीक्षक इशरत जहां महिला आरक्षी निराला चौरसिया सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव के नेतृत्व में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को मोबाइल फोन की सुरक्षा, टू-स्टेप वेरिफिकेशन, मजबूत पासवर्ड लगाने और संदिग्ध लिंक व एपीके फाइलों से बचने की सलाह दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...