बहराइच, सितम्बर 10 -- बहराइच, संवाददाता। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के तत्वावधान श्री सिद्धनाथ धाम तीर्थ में चल रहे संगीतमयी श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ चल रही है। तीसरे दिन कथाव्यास श्री सिद्धनाथ मंदिर के महंत महामंडलेश्वर (जूना अखाड़ा) स्वामी श्री रवि गिरी जी महाराज ने ध्रुव चरित्र, भक्त प्रह्लाद चरित्र जड़ भरत और भगवान वामन अवतार प्रसंग सुनाया। कथा के मुख्य जजमान रमेश सुलतानिया एवं रंजना सुलतानिया ने भागवत पूजन किया। उन्होंने कहा कि पवित्र पितृ पक्ष में श्रीमद्भागवत कथा सुनने से हमारे पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है एवं मनुष्य के कई जन्मों के पापों का क्षय हो जाता है। हमें भागवत कथा सुनने के साथ साथ उसकी शिक्षाओं पर भी अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वामन अवतार के रूप में भगवान विष्णु ने राजा बलि को यह शिक्षा दी कि दंभ तथा ...