बहराइच, जुलाई 1 -- बहराइच, संवाददाता। लूटपाट के दौरान हत्या के मामले में हरियाणा प्रांत के गुरू ग्राम जिला कारागार में निरूद्ध आरोपी के पिता की सोमवार सुबह मौत हो गई। परिजनों की अर्जी पर हरियाणा पुलिस मंगलवार को मृतक के बेटे को लेकर पहुंची। अंतिम संस्कार के बाद पुलिस आरोपी को साथ लेकर हरियाणा रवाना हुई। सुजौली थाने के बिछिया निवासी हरिहर प्रसाद की सोमवार को सुबह मौत हो गई। परिवार के लोग दिल्ली रहते हैं। वह अकेले बिछिया में एक गुमटी रखकर पान बेचते थे। इकलौता बेटा अनिल पिछले दो वर्षों से लूट हत्या के आरोप में हरियाणा गुरुग्राम के जेल में निरूद्ध है। परिजनों की अर्जी पर कोर्ट से उसे पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति मिली। मंगलवार को हरियाणा गुरुग्राम की पुलिस हथकड़ी में जकड़े आरोपी को उसके पिता के अंतिम संस्कार में शामिल करने के...