बहराइच, मार्च 15 -- मिहींपुरवा (बहराइच)। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनिहा कालोनी में एक अधेड़ फांसी पर झूल गया। शव देख बच्चे विलाप कर रहे थे। विलाप सुनकर पड़ोसी 60 बुजुर्ग दरवाजे पर गए वह भी सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके। उन्होंने भी दम तोड़ दिया। दो मौतों से गांव में गनसनी फैल गई। लोगों का त्योहार बदरंग हो गया। कॉलोनी निवासी ‌पैकरमा पुत्र सियाराम (46) ने अपनी पत्नी से विवाद में घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पैकरमा राजमिस्त्री का काम करता था। जो होली पर 13 मार्च को घर आया था। लेकिन उसकी पत्नी 12 को अपने मायके लखीमपुर चली गई थी। पत्नी से फोन पर आने को लेकर विवाद हुआ और शनिवार की देर रात पैकरमा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सुबह जब बच्चों ने उसे घर में ही फांसी पर लटके देखा तो कोहराम मच गया। ग्रामीणों में पड़ोसी ने 60 साल के ...