बहराइच, सितम्बर 18 -- बहराइच संवाददाता। नहर व तटबंध के बीच हुए गढ्ढे में बारिश के जलभराव में गुरूवार सुबह एक अधेड़ का शव उतराता मिला । शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। खैरीघाट थाने के इमामगंज बाजार के नहर और बांध के बीच गढ्ढे में भरे गहरे पानी में गुरूवार सुबह एक अधेड़ का शव उतराते देख लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंच गई। इसी दौरान अधेड़ की तलाश करते उसके परिजन पहुंचे। उन्होंने शव की पहचान इसी थाने के सोहबतिया का मजरे छींटनपुरवा निवासी सुखराम (45) पुत्र मेड़ई के रूप में होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। रोते बिलखते परिजनों ने बताया कि सुखराम बुधवार शाम अपने घर से दवा लेने के लिए इमामगंज बाजार आया था। तब से वापस नहीं पहुंचा। पति की मौत से युवक...