बहराइच, नवम्बर 9 -- तेजवापुर, संवाददाता। तेजवापुर ब्लाक सभागार में शनिवार को विधानसभा महसी के तेजवापुर व जैतापुर मंडल की मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में दो मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय व जिला मंत्री रामनिवास जायसवाल रहे। विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि नए मतदाताओं को जोड़ा जाए, सूची में त्रुटियों को दूर की जाएं और कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहने पाएं। उन्होंने आगामी चुनावों के दृष्टिगत अभियान की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बूथ भाजपा की सबसे मजबूत इकाई है, इसलिए कार्यकर्ता एकजुट होकर हर घर तक पहुंचें। मण्डल प्रभारी तेजवापुर डा. राजू निगम,जिला पंचायत सदस्य भरत ल...