बहराइच, मार्च 15 -- बहराइच। होली से पूर्व मायके गई पत्नी को बुलाने गया युवक उसके न आने पर इतना निराश हो गया। उसने वीडियो बनाया फिर फंदे पर लटक गया। परिजनों को इसकी भनक लगी। तो कोहराम मच गया। दरगाह थाने के बख्शीपुरा चांदमारी निवासी 35 वर्षीय रणजीत सिंह पुत्र राजेश्वर सिंह थवईगीरी का काम करते थे। उनकी पत्नी मायके चली गई थी। वह उसे लाने गए। तो पत्नी नहीं आई। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार रात उन्होंने वीडियो वायरल किया। शनिवार सुबह उनका कमरे में शव फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...