बहराइच, सितम्बर 1 -- रुपईडीहा। एक पत्नी व दो बच्चे के होते हुए दूसरी शादी कर ली और अब खेत बेचने की तैयारी कर रहा है। पहली पत्नी सुनीता देवी का आरोप है कि उसकी शादी सोरहिया गांव थाना रुपईडीहा में हुई थी। उसका एक 10 वर्षीय पुत्र अरविंद व 8 वर्षीया पुत्री अंजली है। बच्छराज ने गुपचुप तरीके से बिहार में दूसरी शादी कर ली। बाबागंज पुलिस चौकी व रुपईडीहा महिला थाना पर प्रार्थना पत्र देने के बाद सुलहनामा लिखा गया। सुलहनामे के विरुद्ध आचरण करते हुए बच्छराज पांच बीघा जमीन बेचने के प्रयास में लगा है। सुनीता देवी ने आईजीआरएस के अंतर्गत जनसुनवाई पोर्टल पर मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ, जिलाधिकारी बहराइच, पुलिस अधीक्षक बहराइच, थानाध्यक्ष रुपईडीहा, महिला आयोग अनुसूचित जाति उत्तर प्रदेश लखनऊ, महिला आयोग नई दिल्ली व जमीन का बैन...