बहराइच, अक्टूबर 22 -- जरवलरोड(बहराइच)। थाना क्षेत्र के ग्राम अहाता मजरा नरपतपुरवा में अपपनी पत्नी की हत्या करके घर में ही शव दफनाने वाले आरोपी कातिल पति को गिरफ्तार कर लिया गया। गांव के हरिकिशन ने अपनी पत्नी फूलन देवी की 6 अक्तूबर को हत्या कर दी थी शव घर में ही खोदकर दफन कर दिया था। पुलिस के कबूलनामे में उसने बताया कि कई दिनों से कब्र पर चारपाई डालकर सोया और बिस्तर से उसे छिपाए रखा। पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस को आरोपी ने बताया कि पत्नी के कई पुरुषों से नाजायज सम्बंध थे। घटना के दिन उसने गांव के ही एक युवक के साथ उसे देख लिया था। इसलिए उसे मार डाला। दरअसल इस बात की भनक नहीं लगे इसलिए उसने घर में ही अपनी पत्नी को दफन कर दिया। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में टीम ने घर के अंदर की जांच व परिजनों से पूछ...