बहराइच, अक्टूबर 24 -- बहराइच। दीवाली पर पटाखों से जिले भर में कई लोगों के मामूली झुलसने की खबर है। अस्पताल खुलने के साथ मरीज भी आ रहे हैं। शुक्रवार को आधा दर्जन मरीज पटाखों के धुएं और गुबार से झुलस कर आए। ओपीडी में इलाज दिया गया हालांकि सिर्फ एक को डॉक्टरों ने रोशनी पर असर पड़ने का खतरा बताया है। उघर अस्पताल खुला तो मरीजों की भारी भीड़ जुटी। दरअसल दरगाह थाने के सलारपुर में मंगलवार रात कुछ बच्चों ने शीशी में पटाखा व छर्रा दागा। जो छर्रा सलारपुर गल्ला मंडी निवासी मंहगीलाल की आंख में लगा। उनकी आंखों में भीषण जलन और दर्द शुरू हो गया। अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों के यहां परीक्षण कराया। डॉक्टरों ने बताया कि आंख की रोशनी प्रभावित हो सकती है हालांकि इलाज किया जा रहा है मगर पीड़ित ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है जिसके आधार पर केस दर्ज किया गय...