बहराइच, अगस्त 6 -- नवाबगंज(बहराइच)। क्षेत्र के चनैनी गांव में तीसरे दिन भी मंगलवार की देर रात बाघ शिकार की तलाश आ धमका। ग्रामीण दहशत में रात भर जागते रहे। आग व बाइकों की लाइट जलाकर जलाकर हांका लगाते रहे। वनकर्मियों को दोबारा सूचना दी गई है। उधर नेपाल की ओर से आया यह बाघ रास्ता भटक गया है। और वह जंगल में नहीं जा रहा है। इससे दहशत बनी हुई है। तीन दिन पूर्व चनैनी गांव के ग्रामीणों ने धान के खेत में चहलकदमी करते हुए एक बाघ को देखा था। ग्रामीणों के हांका लगाने व शोर मचाने के बाद बाघ निकट के अब्दुल्लागंज जंगल में चला गया था। मगर आस पास के गावों में बाघ की दहशत बनी है। मंगलवार की रात को चनैनी गांव के लोगों को गांव के बाहर बाघ होने की आशंका हुई तो सैकड़ों ग्रामीण लाठी डंडा हाथ में लेकर आग जलाकर व बाइक की लाइट जलाकर सक्रिय हो गए। गांव के बाहर हांक...