बहराइच, जुलाई 15 -- बहराइच। भारतीय सरहद से सटे नेपाल के दांग जिले के घोराही रामपुर मार्ग के सिस्नखोला के पास सोमवार शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पलट गई। जिसके चलते बाइक सवार गढ़वा गांव पालिका वार्ड नम्बर आठ निवासी अमित विक (17), निशान विक (16) गंभीर रूप से घायल हो गए। नेपाल पुलिस ने घायलों को राप्ती स्वास्थ विज्ञान केन्द्र लाए जाने पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...