बहराइच, सितम्बर 23 -- तेजवापुर। बहराइच-सीतापुर मार्ग स्थित बेडनापुर बाजार में सोमवार रात्रि करीब आठ बजे नेपाल भारत मैत्री बस और एक बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे हरदी थाना निवासी हीरालाल मौर्या (48) गंभीर रूप से घायल हो गए।बाइक चालक बृजेश मौर्या को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद बाजार क्षेत्र में हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। बेडनापुर पुलिस ने दर्जनों यात्रियों से भरी बस को अपने कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ले गई। मामले की जांचकर रहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...