बहराइच, सितम्बर 22 -- रुपईडीहा। नेपाल के सबसे बड़े राष्ट्रीय, सांस्कृतिक व धार्मिक पर्व दशहरा मनाने नेपाली नागरिक स्वदेश लौट रहे हैं। इसी के साथ रुपईडीहा में इनका उत्पीड़न शुरू हो गया है। होटल व्यवसायी संघ बांके के अध्यक्ष भीमलाल कंडेल, उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद पोखरेल व कोषाध्यक्ष एकनाथ पांडेय ने रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है। कहा कि नेपालगंज के छोटे छोटे होटलों ने अपने दलाल छोड़ रखे हैं। इनमें नेपाली महिलाएं भी हैं। ये लोग प्रातः 6 बजे एसएसबी का बैरियर खुलने का इंतजार नहीं करते। रुपईडीहा के पूरब व पश्चिम खुली सीमा का लाभ उठाकर सुबह 4, 5 बजे रुपईडीहा आ धमकते हैं। उत्तराखंड से नेपाली सवारियां लेकर थाने के अगल बगल खड़ी कर सवारी उतार देते हैं। ऐसे में ई रिक्शा, पैडल रिक्शा चालक नेपाली दलालों से मिलकर मनमाना...