बहराइच, सितम्बर 21 -- रुपईडीहा। पड़ोसी नेपाली जिला बांके के मुख्यालय नेपालगंज में एक नेपाली व एक भारतीय चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान इनके पास 2 हजार 97 गोलियों के खाली खोखे मिले हैं। दोनों को पुलिस को सौप दिया गया है। रविवार को तड़के 3 बजे नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नं 3 एक्लैनी मे चोर पहुंचे। चोरों ने पत्थर फेंक कर बिजली के खम्भे पर लगी लाइट तोड़ने की कोशिश की। आवाज सुनकर वार्ड अध्यक्ष अयूब सिद्दीकी सहित मोहल्ले के लोग जाग गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। एक को पकड़ लिया। शेष अंधेरे का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए। परंतु एक चोर बोरा लेकर कूड़ा उठाने के बहाने आया। उसे भी पकड़ लिया गया। उसके बोरे में उक्त खोखे बरामद हुए। जानकारी देते हुए बांके जिले के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता दीपक पातली ने बताया कि इनमें एक चोर बर्दिया जिले का...