बहराइच, सितम्बर 22 -- रुपईडीहा। भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में इस समय चोरों का आतंक कायम है। सारी रात जागकर ग्रामीण युवक लाठियां लेकर पहरा दे रहे हैं। नेपाल टेलीकाम के नेपालगंज स्थित कार्यालय में 21/22 सितंबर की रात चोर 43 लाख रुपयों की केबिल चुरा ले गए। कार्यालय के सूचना अधिकारी मुक्ति गेवाली ने जानकारी देते हुए बताया कि टेलीकाम सर्विस में पुरानी केबिल उतार कर नई केबिल लगाने के लिए नई केबिल आयी थी। इस केबिल में तांम्बे का तार होता है। इसीलिए इस कीमती केबिल को चोर चुरा ले गए। गेवाली कहा कि इसकी सूचना मैंने नेपालगंज पुलिस कार्यालय में लिखित रूप में दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...