बहराइच, नवम्बर 24 -- रुपईडीहा, संवाददाता। आरएचएन फाउंडेशन व आरएसएस के संयुक्त तत्वावधान में रुपईडीहा के पश्चिम शिवपुर मोहरनिया गांव सभा के पंचायत भवन पर सोमवार की सुबह 10 बजे निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आरएसएस के नेतृत्व में राधेश्याम हरि नारायण चैरिटेबल ट्रस्ट के रवि अग्रवाल द्वारा इस शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ कराने हेतु गरीबों के लिए इस शिविर में 190 लोगों की जांच की गई। शिविर के प्रारंभ में भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। आरएचएन फाउंडेशन के सहयोग से सीतापुर नेत्र अस्पताल से पहुंचे विशेषज्ञों की टीम में शिविर संचालक अरविंद मिश्र के नेतृत्व में 190 मरीजों की जांच की गई। जांच के दौरान 55 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि होने पर सीतापुर नेत्र चिक...