बहराइच, जनवरी 12 -- रुपईडीहा, संवाददाता। सोमवार की दोपहर 12 बजे एक नीली बत्ती लगी इनोवा क्रिस्टा हूटर बजाते हुए नेपालगंज की ओर जा रही थी। गेट पर पुलिस व एसएसबी के जवान नेपालगंज जाने वालों की जांच कर रहे थे। पहले इन लोगों ने हूटर बंद कराया। युवकों से पूछने पर इन लोगों ने बताया कि हमलोग कैसिनो जा रहे थे। सभी को पकड़ लिया गया। थाने लाकर सभी की तलाशी ली गयी। सभी के पास कुल मिलाकर 2 लाख 17 हजार 480 रुपये बरामद हुए। रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि नीली बत्ती लगाकर हूटर बजाते हुए जो कि आम आदमी के लिए निषिद्ध है। इनकी पहचान धर्मेंद्र सिंह पुत्र अम्बर सिंह, शुभम वाजपेयी पुत्र यज्ञदत्त वाजपेयी, अनमोल पुत्र स्व. रामचंद्र यादव, सचिन सिंह पुत्र स्व. नत्थी सिंह, स्वपनिल सहाय पुत्र मनीष सहाय सभी निवासी विभिन्न मोहल्लों के लखनऊ निवासी...