बहराइच, नवम्बर 21 -- बहराइच, संवाददाता। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु समिति एवं सीएम युवा उद्यमी की बैठक सम्पन्न हुई। एमओयू क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 से अब तक जनपद बहराइच हेतु निवेशकों द्वारा कुल 154 एमओयू हस्ताक्षरित हुए हैं। जिनका निवेश मूल्य 2394.66 करोड़ है जिसके सापेक्ष इन्वेस्ट यूपी द्वारा निवेश सारथी पोर्टल पर 1985.36 करोड़ रुपए की लागत के 129 एमओयू अपलोड किये गये थे, जिसका सत्यापन उद्यमी मित्र तथा जिलाधिकारी के स्तर से पूर्ण हो गया है। अब तक 91 इकाईयां क्रियाशील हो गयी है। निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों पर चर्चा के दौरान बताया गया कि 44 विभागो...