बहराइच, नवम्बर 24 -- बहराइच, संवाददाता। क जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जिले में विभिन्न विभागों में हो रहे निर्माण की सुस्त रफ्तार पर निर्माण एजेंसियों पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने सीएण्डडीएस के अफसरों को चेताया है। दरअसल मुख्यमंत्री पोर्टल की समीक्षा के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने बताया कि जनपद में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं जल निगम ग्रामीण द्वारा 817 तथा शेष अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा 269 इस प्रकार कुल 1086 कार्य कराये जा रहे हैं। शेष कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे 269 कार्यों में से अब तक 197 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। तथा 72 कार्य निर्माणाधीन हैं। 14 कार्य की प्रगति समयसीमा से पीछे हैं जिसमें सर्वाधिक 08 कार्यों की कार्यदायी संस्था सीएण्ड डीएस है। कार्यदायी संस्था सीएण्ड डी्एस के निर्माण कार्य में लापरवाही प...