बहराइच, अगस्त 20 -- बहराइच। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विराट शिरोमणि ने बताया कि जिले में अधिकतम 20 पराविधिक स्वयं सेवक (अधिकार मित्र) एवं इसके अधीन तहसील विधिक सेवा समितियों, सदर बहराइच, नानपारा, कैसरगंज, महसी, पयागपुर एवं मिहींपुरवा (मोतीपुर) प्रत्येक में 5-5 पराविधिक स्वयं सेवकों की नियुक्ति की जानी है। कहा कि निस्वार्थ स्वंय सेवा भाव से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के प्रति सहानुभूति भाव से उनके जीवन स्तर को सुधारने का भाव रखने तथा कार्य के प्रति समर्पित हाईस्कूल उत्तीर्ण न्यूनतम योग्यता रखने वाले लोग पराविधिक स्वयं सेवक के लिए अर्ह होंगे। अधिवक्तागण पराविधिक स्वयं सेवक के रूप में कार्य करने हेतु अर्ह नहीं हैं। ऐसे लोग 18 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...