बहराइच, सितम्बर 15 -- बहराइच, संवाददाता। विकासखंड मिहींपुरवा की ग्राम पंचायत गौरा पिपरा के ग्राम प्रधान शिवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ सत्येंद्र ने जनसेवा अपने निजी भूमि पार खडंजा लगवाकर ग्रामीणों के लिए रास्ता बनवा दिया। वर्षों से रास्ते के अभाव में परेशान थे। इसके लिए कोई और विकल्प नहीं था। ग्रामीण रास्ता बन जाने से काफी खुश हैं। कटान किनारे बसा कमलापुरी भादापुरवा मजरा लंबे समय से आवागमन की समस्या से जूझ रहा था। यहां जाने के लिए जो सरकारी चकमार्ग निर्धारित था उस पर वर्षों से कब्जे होने के कारण लोग आने-जाने में कठिनाई का सामना कर रहे थे। चकबंदी कार्य न होने के कारण चकमार्ग का स्पष्ट निर्धारण भी संभव नहीं हो पा रहा था।इस समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान ने आगे आकर अपनी लगभग दो बीघा भूमि ग्रामीणों की सुविधा के लिए समर्पित कर दी। इस भूमि पर खड़...