बहराइच, नवम्बर 7 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत गंगापुर ग्रामपंचायत निवासी उद्धवश्याम पुत्र रामसूचित ने आरोप लगाया है कि उसकी जमीन पर अंतेष्टि स्थल बनाया जा रहा है। निर्माण हेतु जेसीबी से नीव व अन्य की खुदाई करवाई जा रही। पीड़ित उद्धव श्याम द्वारा एसडीएम मिहींपुरवा को प्रार्थना पत्र दिया गया। पहले से एसडीएम खुद मौके पर गए और निर्माण में बाधा नहीं डालने को पीड़ित से कहा। दूसरी बार शिकायत पर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल ने मौके का पैमाइश की। निशानदेही में पीड़ित के जमीन में खुदाई पाया गया। पीड़ित का कहना हैं की ग्राम सभा की जमीन उसके बगल में दूसरा गाटा संख्या है। उधर गंगापुर के ही निवासी दीनानाथ गौतम के जमीन पर अमृत सरोवर का निर्माण करा दिया गया था । जिसको लेकर पीड़ित दर- बदर भटक रहा है। अब प्रशासन का कहना है की सरकारी पैसे से ...