बलरामपुर, जुलाई 19 -- बहराइच,संवाददाता। सीआरएस के निरीक्षण के बाद बहराइच-नानपारा रेले प्रखंड रविवार से ट्रेनों के संचालन की कवायद पर ब्रेक लग गया है। अभी तक स्टेशन पर कंट्रोल की ओर से ट्रेन आगे बढ़ाने के लिए निर्देश ही नहीं जारी किया गया है। हालाकि डीआरएम के जनसंपर्क अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रेन संचालन की नए सिरे से रोस्टर जारी किया जाएगा। नानपारा रेलवे स्टेशन से रविवार को काशी दर्शन जाने के लिए तैयार लोगों को धक्का लगा है। बहराइच-नानपारा तक अमान परिवर्तन का कार्य पूरा हो चुका है। मुख्य संरक्षा आयुक्त की टीम पिछले दिनों दो दिवसीय निरीक्षण व स्पीड ट्रायल करने के बाद जा चुकी है। इसी बीच शुक्रवार को 20 जुलाई से इंटरसिटी व डेमों ट्रेनों के नानपारा तक संचालित करने की खबर सामने आई, लेकिन ट्रेन संचालन को लेकर डीआरएम कार्यालय स...