बहराइच, जुलाई 13 -- मोटर ट्रॉली पर सवार होकर बिजली, ट्रैक व अन्य कार्यों की जाचेगी गुणवत्ता दो दिवसीय निरीक्षण पर 16 को पहुंचेगी सीआरएस टीम, जोरों पर तैयारियां बहराइच,संवाददाता। बहराइच-नानपारा नवनिर्मित रेलवे ट्रैक पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार गाड़ियां दौडेंगी। सीआरएस की टीम ने ट्रैक की ट्रायल के लिए यही स्पीड निर्धारित की है। इसके लिए विशेष इंजन युक्त ट्रेन मंगाई गई है, जो दो दिवसीय दौरे पर 16 जुलाई को रेलवे ट्रैक के निरीक्षण को आ रहे पूर्वोत्तर परिमंडल के मुख्य राजस्व निरीक्षक के साथ पहुंचेगी। ट्रायल सफल होने पर ट्रेन संचालन को हरी झंडी मिलगी। बहराइच से रुपईडीहा तक अमान परिवर्तन का कार्य दो चरणों में होना है। पहले चरण में नानपारा तक कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके निरीक्षण को लेकर मुख्य संरक्षा आयुक्त की टीम आएगी। यह टीम 16 जुलाई क...