गोंडा, जुलाई 19 -- गोण्डा, संवाददाता। बहराइच नानपारा खंड का 34.85 किलोमीटर विद्युतीकरण सहित आमान परिवर्तन के कार्य से देवीपाटन मंडल के मुख्यालय गोंडा को भी काफी सहूलियत मिलेगी। जो गाड़ियां अभी तक बहराइच स्टेशन तक संचालित की जाती थी। यह कार्य के हो जाने के बाद रेल अधिकारियों का कहना है कि इन्हें नानपारा से संचालित किया जाएगा। जिससे क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में विशेष सुविधा मिलेगी। इससे रेल राजस्व में भी वृद्धि होगी। सब कुछ बेहतर रहा तो भविष्य में भी सीधी ट्रेनों के संचालन का रास्ता साफ हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल अंतर्गत स्थित गोंडा परिक्षेत्र के बहराइच नानपारा रेल प्रखंड पर हो रहे आमान परिवर्तन के कार्य को देखते हुए यात्रियों को भी रेल सुविधाओं में वृद्धि के आसार दिखाई पड़ रहे हैं। इसी क्रम में रेल अधिकारियों ने यात्रियों को ...