बहराइच, सितम्बर 28 -- चर्दा। चौकी क्षेत्र के जमुनहा बाबागंज निवासी अनूप कुमार शर्मा एक माह पूर्व सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। घटना के समय चौगोई निवासी कोटेदार ने जिम्मेदारी लेते हुए पीड़ित से कहा था कि इलाज में जो भी खर्च आएगा उसकी भरपाई वह कराएंगे। लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी पीड़ित को अब तक कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है। थकहार कर पीड़ित ने थाना नवाबगंज में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इलाज में हुए खर्च की भरपाई दोषी पक्ष से कराई जाए। और विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...