बहराइच, सितम्बर 22 -- बहराइच, संवाददाता। बिजली महकमे की ओर से अभियान चलाकर ढीले व जर्जर तार बदले गए। उन्नैसा के कुबेरपुरवा गांव के बाहर छोटी नहर के पास हाइटेंशन लाइन तार ढीले होकर काफी नीचे पर लटक रहे है। धान की फसल मे रविवार शाम पानी लगा रहे अधेड़ को करंट लगने से झुलस गया। उसे आनन फानन में एंबुलेंस से चित्तौरा सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। जिसके चलते अधेड़ की जान बच गई है। देहात कोतवाली के उन्नैसा के मजरे कुबेरपुरवा निवासी रामदयाल (55) का खेत गांव के नहर के पास है। रविवार की शाम वह धान की फसल में नहर से पानी लगा रहे थे। पाइप में कुछ फंसने से जलापूर्ति बंद होने पर पाइप से कचरा निकाला। एक पाइप का टुकड़ा वह कंधे पर रख खेत की ओर आ रहे थे।पाइप हाईटेंशन बिजली लाइन से छूते ही उन्हे करंट का झटका लगा। वह दूर जा गिरे...