बहराइच, दिसम्बर 7 -- तेजवापुर, संवाददाता। गेंहू बुवाई का सीजन लगभग समाप्त हो चुका है। अब गेंहू व सरसों की सिंचाई के लिए किसान नहरों व माइनरों में पानी आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किसानों को नहरों में पानी नहीं मिल रहा है। नहरों की साफ सफाई को लेकर विभाग उदासीन है। नतीजे में किसान परेशान है। जिले भर के माइनरों के हालात बदतर है। कोई सुनवाई नहीं। इमामगंज शाखा के सरयू नहर खंड प्रथम के नहरों व माइनरें सूखी पड़ी हुई है। जिससे तेजवापुर इलाके के किसान चिंतित हैं। मजबूरी में किसान निजी संसाधनों से सिंचाई करने को मजबूर है। किसान एसएन शुक्ला ,जगदीश, महेंद्र, प्रभू समेत अन्य ने बताया कि गेहूं बुवाई के 21 दिन बाद सिंचाई की जाती है। सरयू नहर खंड प्रथम की इमामगंज शाखा की नहर रमपुरवा,दहाव,चंदनापुर सिकडिहा, खैरा बाजार,चक समेत माइनरों में पानी नही...