बहराइच, सितम्बर 10 -- बहराइच, संवाददाता। जिले के अचल प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे आठ दिवसीय नवीन आशाओं का प्रारंभिक प्रशिक्षण का समाधन बुधवार को हुआ। इसमें 30 आशा कार्यकर्ताओं को प्रजनन स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, नवजात एवं बाल स्वास्थ्य तथा पोषण संबंधी विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। इसमें आशाओं को डेंगू, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों की जांच के लिए भी प्रशिक्षित कर उन्हें जांच किट दी गई। प्रिंटेड बैग, आशा डायरी, स्टेशनरी, प्रशिक्षण मॉड्यूल, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और आशा कार्यकर्त्ता पहचान पत्र भी वितरित किए गए। सीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि नवचयनित 162 आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाना है। पहले बैच को प्रशिक्षित कर दिया गया। डीसीपीएम व प्रशिक्षक मोहम्मद राशिद ने बताया कि प्रशिक्षण के साथ ही सभी आशा कार्यकर्ताओं को व्यवहारिक समझ व...