बहराइच, अप्रैल 18 -- चार दिन में तीन बच्चे आक्रामक कुत्तों का हो चुके है शिकार घायल को शिवपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज किया रेफर शिवपुर, संवाददाता। आक्रामक कुत्तों के झुंड ने शुक्रवार सुबह ननिहाल आई बालिका को नहर की ओर जाते समय हमला कर नोंच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्ची पर हमला देख ग्रामीण लाठी डंडे लेकर दौड़े। हमलावर कुत्तों के झुंड से किसी तरह बच्ची को बचाया। घायल बालिका को गम्भीर हालत में शिवपुर सीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। नानपारा कोतवाली के सोहबतिया के मजरे छींटनपुरवा गांव निवासनी शमरीन(10) पुत्री निसार इन दिनों अपनी ननिहाल खैरीघाट थाने के खम्हरिया स्थित असलम पुत्र मोल्हे के घर आई है। वह शुक्रवार सुबह दस बजे ननिहाल के खेत की ओर जाने को नहर मार्ग से निकल रही ...