बहराइच, नवम्बर 8 -- मोतीपुर, संवाददाता। क्षेत्र में धान क्रय केंद्रों की अव्यवस्था और बंद पड़ी चीनी मिलों को लेकर किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मिहींपुरवा इकाई ने उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की। तहसील मुख्यालय पहुंचे यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार से मिलकर कहा कि इस वर्ष भी धान खरीद की प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू नहीं हो सकी है। कई धान क्रय केंद्र अब तक संचालित नहीं हुए हैं, जबकि जो केंद्र चालू हैं वहां किसानों को धान तौलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर नमी का बहाना बनाकर किसानों का धान वापस भेजा जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों की मांगों पर शीघ...