बहराइच, अक्टूबर 12 -- बहराइच, संवाददाता। शिवपुर इलाके के पथारकलां गांव में एक खेत में रविवार दोपहर में धान की फसल कटाई हो रही थी। इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने खेत में पहुंच कर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई । जिसके चलते एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। जबकि मारपीट कर रहे लोगों को बीच बचाव कराने आया युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को थाने लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल को सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने तीन गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। खैरीघाट थाने के पथारकलां गांव में रविवार दोपहर में तेज राम (50) पुत्र गया प्रसाद, उनका बेटा भीमसेन (26), बेटी सुधा (22) अन्य मजदूरों के साथ धान की फसल काटने में लगे थे। इसी दौरान लाठी डंडे व धारदार हथियार से लैस हमलावरों ने खेत में हमला बोल दिया। मजदूर तो ...