बहराइच, अगस्त 20 -- डीएम अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि ओडीएफ सिर्फ कागज में नहीं चलेगा, बल्कि धरातल पर दिखाई देना चाहिए। इसके लिए जल्द ही टीम गठित की जाएगी,जो भोर में संबंधित ब्लॉकों के चयनित गांवों का भ्रमण करेगी। इस बात की रिपोर्ट तैयार करेगी कि गांव खुले में शौच मुक्त हुआ है या नहीं। डीएम के निर्देश ने जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों के होश उड़ा दिए हैं। डीएम ने कहा कि एक ऐसी ग्राम पंचायत का चयन करें जहां आरसीसी ,गोवर्धन योजना, वर्मी कम्पोसट पिट आदि का मॉडल एक ही स्थान स्थापित हो जिसे एक्सपोज़र विज़िट के दृष्टिगत उपयोग में लाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...