बहराइच, नवम्बर 10 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच हुजूरपुर मार्ग के बढ़ईनपुरवा में सोमवार सुबह दो बाइकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते एक बाइक पर सवार मामा आंशिक व भांजे को गंभीर चोटे आ गई। घायलों को चिरैय्या टांड़ सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। उधर नाराज ग्रामीणों ने टक्कर के दोषी बाइक सवार को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। हुजूरपुर थाने के त्रिकोलिया निवासी सिद्दीक (35) अपने भांजे देहात कोतवाली के आदिलपुर गांव निवासी चांद (16) पुत्र मकसूद के साथ सोमवार सुबह 8:30 बजे हुजूरपुर जाने को निकले थे। इसी थाने के बहराइच हुजूरपुर मार्ग पर बसंतपुर के बढ़ईनपुरवा के निकट विपरीत दिशा से आ रहे बाइक ने टक्कर मार दी। जिसके चलते सिद्दीक को आंशिक चोटे आई। जबकि चांद गंभीर रूप से घायल हो गया। नाराज ग्रामीणों ने रांग स...