बहराइच, सितम्बर 8 -- बहराइच, संवाददाता। रामगांव थाने की हाईवे पुलिस चौकी प्रभारी ने गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में झिंगहा घाट पुल पर तेज आवाज में बजा रहे डीजे संचालकों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। चौकी प्रभारी के निर्देश पर संचालकों ने मनमानी कर लोगों को हलकान किया। संकरे पुल पर यातायात में व्यवधान उत्पन्न किया। रामगांव थाने के झिंगहा घाट पर रविवार रात से शुरू हुआ गणेश प्रतिमा विसर्जन अगले दिन सोमवार भोर तक चला। सोमवार भोर से पूर्व लगभग 3:45 बजे झिंगहा घाट के संकरे पुल पर दो विशालकाय डीजे के वाहन खड़े थे। दोनों आपस में आवाज तेज करके कंपटीशन छेड़े हुए थे। गूंजती आवाज से हार्ट के मरीजों व वृद्ध असहज महसूस कर रहे थे। हाईवे चौकी प्रभारी अयोध्या सिंह ने डीजे संचालकों नगर कोतवाली के धनकुट्टीपुरा के शुभ डीजे संचालक अखिलेश, जोशियापुरा के सुपर ...