बहराइच, मार्च 15 -- बहराइच, संवाददाता। बुलेट बाइक और एक लाख अतिरिक्त दहेज नहीं मिलने पर दुबई में रह रहे युवक ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने पति समेत छह लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की है। परिजनों के मुताबिक शादी में बाइक दी गई थी। रिसिया थाने के गोकुलपुर पंचपुरवा निवासनी रिजवाना बेगम उर्फ रूपजादी पुत्री नवी खां का निकाह छह वर्ष पूर्व मटेरा थाने के बुलबुल नेवाज के मजरे राजापुर निवासी रकीब खां पुत्र हाशिम खां से हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि पिता ने दहेज में बाइक व अन्य सभी गृहस्थी के सामान हैसियत अनुसार दिए थे। दहेज लोभियों ने इसके बावजूद एक लाख नगदी व बुलेट बाइक की मांग कर उत्पीड़न शुरू हो गया। पति दुबई चला गया। ससुराल वाले लगातार पीड़िता का उत्पीड़न करते रहे। पति दूसरी शादी की धमकी देता रहा। इसकी लिखित शिकायत 27 जनवरी क...