बहराइच, नवम्बर 16 -- मोतीपुर(बहराइच)। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत आने वाले मोहकमपुरवा गांव में रविवार की सुबह तेंदुए ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। इससे पहले शुक्रवार रात गांव के पास एक युवक पर भी तेंदुए का हमला हुआ था। लगातार 24 घंटे में दो हमलों ने क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी दहशत फैला दी है। जानकारी के अनुसार कर्तनिया रेंज के मोहकमपुरवा निवासी रग्घा (65) वर्ष घर से सुबह दुकान की ओर जा रहे थे। रास्ते में खेत के किनारे झाड़ियों में पहले से घात लगाए बैठे तेंदुए ने उन पर अचानक झपट्टा मार दिया। हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। बुजुर्ग ने शोर मचाया और संघर्ष करके किसी तरह अपनी जान बचाई।आवाज सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और बुजुर्ग को तत्काल पीएचसी सुजौली ले जाया गया जहां डॉ. आर.पी. सिंह ने प्राथमिक उपचार क...