बहराइच, सितम्बर 28 -- बहराइच। निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण संस्था शेराजेम के कार्यकर्ताओं ने दुर्घटना में मृतक प्रशिक्षिका आम्रपाली के परिवारीजनों को 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। संस्था प्रमुख सर्वेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता शेखदहीर स्थित मृतक प्रशिक्षिका के घर पहुंचे और परिवार को ढाढस बंधाया। माता को आर्थिक सहायता प्रदान की। मालूम हो कि शहर के मेडिकल कॉलेज के सामने संस्था नागरिकों को निःशुल्क शारीरिक थेरेपी और भारतीय संस्कृति के मुताबिक शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व उनकी प्रशिक्षिका आम्रपाली का किसान महाविद्यालय के सामने दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस अवसर पर छात्र नेता अनिल त्रिपाठी, राम कुमार वर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...