बहराइच, जुलाई 16 -- रुपईडीहा, संवाददाता। दिल्ली स्थित एक घर में चोरी करके बड़ी मात्रा में सोने के जेवर और नगदी लेकर नेपाली कामगार वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस थाने में नेपाल के कामगारों के बताया तो नेपाल में छानबीन हुई। यहां छह पकड़े गए हैं। उसनके पास से 173 ग्राम सोना और पांच लाख रुपए चोरी के बरामद कर लिए गए। नेपाली जिला कालीकोट सरिता शाही व अनिता खत्री डेढ़ वर्ष से दिल्ली में एक संपन्न घर में काम कर रही थीं। गृह स्वामियों का भरोसा जीतकर सारी जिम्मेदारियां यही संभाल रही थी। मौका पाकर इन लोगों ने कालीकोट से चार और लोगों को और बुला लिया। अवसर मिलते ही इन सभी ने योजनाबद्ध तरीके से 173 ग्राम सोना व 5 लाख रुपये चुरा कर भाग खड़े हुए। नेपाली जिला बांके की कोहलपुर क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय की डीएसपी लक्ष्मी खनाल ने बताया कि घर के लोग कहीं बा...